सदियां गुजारी है,
यादों में तुम्हारे,
ये तेरी तड़प है,
सीने मै हमारे,
फिर लोटा हूं मिलने,
सागर के किनारे -२
वो आना वो जाना,
वो आंखे मिलाना,
वो सर रख के सोना,
खांधे पे हमारे,
फिर लोटा हुँ मिलने,
सागर के किनारे-२
वो होठों की लाली,
वो काजल करारे,
गहरी सी आंखे,
आखों के इशारे,
फिर लौटा हुँ मिलने,
सागर के किनारे-२
वो कल कल की ध्वनि
वो सुन्दर नजारे,
बैठा हूं मै अब भी,
राहों मै तुम्हारे,
फिर लोटा हूं मिलने,
सागर के किनारे-२
वही खुसबू है फैली,
गजरे की तुम्हारे,
ओंस की बूंदे,
साखों के किनारे,
फिर लोटा हूँ मिलने,
सागर के किनारे-२