#UBI #Valentinesday
मोहब्बत एक दिन की मोहताज नहीं
बेमौसम कभी भी हो जाती है
कमबख्त ज़ालिम है बहुत
दिल से धड़कन भी ले जाती है
इज़हार ए मोहब्बत को गुलाब की जरूरत नहीं
वो तो आंखों से भी हो जाती है
एक प्यार भरी नजर भी काफी है
जीने की वजह सी मिल जाती है
तेरी मुस्कुराहट गर मिल जाए तो
मेरी सारी ज़िन्दगी वेलेंटाइन डे बन जाती है
‘कुछ शब्द मेरे’ भावना
0