उत्सव हम भारतीयों के जीवन में न केवल हर्षोल्लास भरते है,बल्कि प्रेरणा के स्त्रोत भी है
हमारा विशाल देश असंख्य उत्सवों को अपने में समाहित करने की क्षमता रखता है,यही हम भारतीयों की पहचान है
विभिन्न राज्य, विभिन्न भाषाऐं, विभिन्न वेशभूषाऐं और विभिन्न त्यौहार हमारी एकता का प्रतीक है
हम भारतीय प्रत्येक त्यौहार उत्सव की तरह मनाते है,फिर चाहे वह दीपावली हो या होली,पौंगल, बैसाखी,बिहु,क्रिसमस,ईद आदि
लेकिन सबसे ज्यादा श्रद्धा से मनाऐ जाना वाला त्यौहार दीपावली है,जो कि हिंदूओं का वार्षिक उत्सव है
दीपोत्सव की तैयारियाँ महीनों पहले से शुरू हो जाती है,जिसमें प्रमुख घरों की साफ सफाई, रंग रोगन होता है और बजार भी रोशनी से सरोबार होते है
दीपावली वाले दिन नऐ वस्त्रों को धारण करना,विभिन्न प्रकार के वयंजन के साथ लक्ष्मी पूजन किया जाता है
रात्रि में रंगबिरंगी आतिशबाजी उत्सव को और अधिक रोमांच पैदा कर देती है और फिर स्वादिषष्ट भोजन एवं मिष्ठान
बडों से आशीर्वाद लेना और अपने से छोटों को उपहार देना हमारे उत्सवों की परम्परा सी है
जिनका वर्ष भर हम बेसब्री से प्रतीक्षा करते है।
जय उत्सव।