ग़ज़ल ( आदत न रखे )
जवानी से उलझने की, नीयत न रखे।
दख़लंदाज़ी करने की, जुअरत न रखे ।।
ऐसे दौर से गुज़रना अनहोनी बात नहीं।
जवाँ हसरतें बाँधने की, हसरत न रखे।।
विवशता इस समय उन्हें भी सता रही।
अंगारों को बुझाने की नसीहत न रखे।।
नौजवानी में तीरे – नीमकश का मारा है।
ध्यान रहे, खुली घर की छत न रखे।।
इश्क मकड़जाल, हर उमर पर बुनता है।
कमउमर पर सियासी, तख़्त न रखे।।
चोट का दर्द क़ायम नहीं रहेगा, दस्तुर है।
हर वक्त, मत देने की आदत न रखे।।
अंजाम जो होगा बरखुरदार झेल लेगा।
“आभा”पहरेदारी बच्चों पे सख़्त न रखे।।
बरखुरदार – बेटा या बेटी
तीरे नीमकश – आधा धँसा हुआ तीर, ख़लिश
आभा….🖋
1 Comment
वाह वाह क्या बात है!!👍👏👏👏👏