दोसती
दोसती एक अटूट रिश्ता है
एक प्यार भरा मीठा एहसास है
जीवन में जो भर दे संगीत वह साज़ है
और दामन को ख़ुशियों से भर देने वाला एक प्यार भरा बंधन है।
इस रिश्ते में ना कोई बड़ा ना कोई छोटा, इस में ना कोई मांग ना कोई उम्मीद, यह रिश्ता विश्वासऔर आस्था से भरपूर है।
दोस्ती एक ऐसा बंधन है जिसकी गहराई को हम माप नहीं सकते, जो बुरे वक़्त में हमारी डूबतीनैया को किनारे तक ले जाता है।
दोस्ती में हर गलती माफ़ है
इस में हम एक दूसरे को सहरा, हिमत और निस्वार्थ हौसला देते है।
दोस्ती हर मुश्किल आसान कर देती है और चेहरे पर मुस्कान ला देती है ।
जीवन के अनमोल पल दोस्ती से ही मिलते है ।
दोस्ती हमे अपनी मंज़िल तक पहुचने का रास्ता दिखाती है और ये शक्ति का स्तंभ है जो हमेशाहमारे जीत और हार में साथ देती है।
दोस्ती जीवन का एक अनमोल रतन है जिसके सहारे हम अपनी ज़िन्दगी संपूर्ण रूप से व्यतीथकरते हैं।
दोस्ती, ज़िन्दगी का एक ऐसा थोफ़ा है जो जीवन में खुशाली और सुख की लहरें हमेशा बनाएरखता है।
इस दोस्ती को सलाम, इसके बिना जीवन अधुरा है।
Jayanti krishnan
Right from the heart. Every aspect of friendship covered
Very true and very imaginatively worded poem.