काश कि लग जायें मुझे भी पंख,
और सब से अलग दिखने लगूँ !!
कुछ ऐसे सुंदर काम करूँ कि,
जग में अपना नाम करूँ !
ऊँचा उड़ूँ आकाश में ,
और बस सब से ऊँचा उठूँ !!
ला सकूँ सब के चेहरे पर ख़ुशी,
ऐसा क़ाबिल ख़ुद को बना सकूँ !
सब मुझे प्यार करें और ,
मैं सबका दिल अपने नाम करूँ !!
बस इतनी ही ख़्वाहिश और
सपनों की उड़ान है मेरी ..
काश इसे मैं पूरा कर सकूँ !!
सुन्दर भाव
Thank you so much dear Mukta ji 😘😘