धरती माँ
स्वर्ग से सुन्दर धरती माँ
ये जान हमारी है,
हम हैं बच्चे इसके
ये पहचान हमारी हैI
धरती माँ का एहसास
कभी हम भूल नहीं पायंगे,
ब्याज की तो बात कहाँ
हम मूल नहीं दे पाएंगेI
अन्न धन के भण्डार भरे
माँ जीवन देती है,
इसके बदले में हमसे
माँ न वापिस कुछ लेती हैI
आओ मिलकर हम सब
इसको हरा-भरा बनाएं,
जीवन में न पेड़ काटेंगे
ऐसी कसम उठाएंI
चारों तरफ हरियाली हो
जीवन हो सबका ख़ुशहाल,
धरती माँ हर व्यक्ति को
करती है मालामालI
जीवन दायिनी, सुखदायिनी
आपकी महिमा न्यारी है,
घरती माता हम सबको
जीवन से प्यारी है II
~अनु यादव