दिवाली का उत्सव आया है
सारी खुशियां ले आया है
जगमग जगमग दीप जल रहा है
आकाश में पटाखे शोर कर रहा है
सारा घर रौशनदान हो चुका है
हर एक के चेहरे पर खुशियां झलक रहा है
आसमां भी फूल बरसाने को बेताब हो रहा है
हर्षोल्लास से उत्सव मनाया जा रहा है
कहीं हो रही लक्ष्मी गणेश की पूजा
तो कहीं हो रही है काली की पूजा
हर कोना मंगलमय हो रहा है
शंखनाद से आसमां गूंज रहे हैं