धन्यवाद २०१९
ढेर सारे आशाओं के बरात लेके ,
समय के सफेद घोरो पर सवार होके,
रंग बिरंग फुलो के तरह मुस्कुराते हुए ,
२०१९ साल आप आए थे पहले जनवरी मे,
मेहमान बनके सिर्फ एक बर्ष के लिए ।
सरिता के तरह बाधाओं को कुचलते हुए ,
खुशी और गम के राह मे चलते चलते ,
साथ साथ कुछ दूरही तय किये थे हम कि
पताही नहीं चला हमें कब और कैसे
डिचेम्भर के आखिरी दिन मे आ पहुंचे ।।
अलविदा कहने से पहले हम देखे मोड़कर ,
जो पाया ओर जो खुआ वक्त के पन्नों पर ,
आईये हम मिलकर लिखे सुणहरे अक्षरों मे ।
बिछरणा हैं मिलकर जिन्दगी का हैं ये दस्तुर ,
वादा करें आएंगे अगले साल खुशियाँ लेकर ।
जो मिला आपसे मिलकर ,मेरे लिए आशीर्वाद,
दुबारा मिले या ना मिले आपको धन्यवाद ।
आए थे मुस्कुराते हूए ,न जाईए मुह सोपाकर ,
फैलाने जाईए फुलोके तरह सुगंध और प्यार ।
हे २९१९ साल आपको फिर धन्यवाद हजार बार !
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating 1 / 5. Vote count: 5
No votes so far! Be the first to rate this post.
3 Comments on “शाहजहाँ अली अहमद (धन्यवाद 2019 | उभरते सितारे )”
अरे वाह !
Aantarik dhanyabad
Bahut Sundar 👍🏽