ना जाने दौर ये कैसा आया है
अपनों से ही मिलने को तरसता है दिल
फ़िज़ा में बिखरी हैं तनहाइयाँ
और हालात भी हैं थोड़े मुश्किलजब ग़मों के बादल छाते हैं
और मन सुकून भरे लम्हे तलाश करता है
तब दूर कहीं मीलों से मुझ तक
एक दोस्त का पैग़ाम पहुँचता हैंमिले हुए मुद्दत हुई हमें शायद
फिर भी खामोशी को मेरी वो समझता है
याद आती हैं अपनी मुझे बेफ़िक्रियाँ
फिर मिलने को उससे दिल तरसता हैपास ना होकर भी मौजूद है वो
मेरे हर ग़म में और मेरी ख़ुशियों में
जज़्बातों के सैलाब भी उसे अक्सर दिखते है
और शामिल होता हैं वो मेरी ख़ुशियों मेंहो मीलों का फ़ासला आज भले दरमियान
पहुँच जाती है उस तक मेरे टूटे दिल की आवाज़
सुकून मेरे दिल को वो दे जाता है बिन कहे कुछ
और वहीं से होती हैं एक अटूट रिश्ते की शुरुआत
अभी हालातों का मारा है वो बेचारा
और चाहकर भी नहीं वो मेरे क़रीब
पर मेरी एक सदा पे वो चला आएगा
इस दिल को मेरे है उस पर इतना यक़ीनNisha Tandon
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating 5 / 5. Vote count: 2
No votes so far! Be the first to rate this post.