ज़िन्दगी एक पहेली है
जिसने इसे समझा वो पास है
और जिसने नहीं वो फेल है।
ज़िन्दगी एक मौका देती सबको
उसे समझने और उसे हँसी खुशी से जीने को , जिसने यह हासिल किया मानो वो सफल है।
ज़िन्दगी हर इंसान को निडर और धैर्य रूप से जीने की राह दिखाती है
जिसने इस राह को समझा और सही से पकड़ा उसका जीवन संपूर्ण है।
ज़िन्दगी सिर्फ़ एक मौका नहीं देती है ,और वो है समय तो आओ इस ज़िन्दगी को व्यर्थ ना करें और समय के महत्व को समझते हुए अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए।
अपने आप से यह प्रण करे कि हर कठिनाई और मुश्किलो का सामना कर
हम अपनी ज़िन्दगी को एक यादगार और सुहाना सफर बनाए ।
ज़िन्दगी के इस दौड़ में हम सब अपनी नैया पार करने में लगे हैं और
अपनी एक पहचान बना रहें हैं।
ज़िन्दगी का सफ़र इतना लंबा है कि हम सब इस में कभी कभी डगमगा जाते है
पर हमें अपने मनोबल के साथ अपने मंज़िल तक हर हाल मैं पहुँचना है।
ज़िन्दगी का यह सफर एक ऐसा सफर है जिसमे हम सब ने एक दिन धरती माँ की गोद में मिल जाना है , जो जहाँ से आया है उसे वापस वहीं जाना है।
ज़िन्दगी एक पहेली है
जिसने इसे समझा वो पास है
और जिसने नहीं वो फेल है।
Jayanti Krishnan
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating 1 / 5. Vote count: 4
No votes so far! Be the first to rate this post.
4 Comments on “ज़िन्दगी एक लंबा सफर”
Lovely.. Keep it up!!
Beautifully crafted,difficult life in such a simple way,well done and keep it up 👍👏
Wow …. loved it. Life’s journey summed up beautifully!
Thank you all for your encouraging comments