रात भर सोखती है नमी….
जमती है
भीगी-सी सुबह तक
फिर धूप की बूंद पीकर ,
सारी पहर छुपती-छुपाती
शाम ढलते ही
ऑंखों के ऑंगन में उतर आती है
रात भर सराय कर इन्हें
सुबह पलकों पे
रोज़ ठहर जाती है ‘ओस’…….
©डा.टीना गुलज़ार…….
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating 0 / 5. Vote count: 0
No votes so far! Be the first to rate this post.