हवाएँ ज़हरीली हैं
बेक़ाबू है हर साँस
काँक्रीट के घने जंगलों ने
कर दिया हरियाली का नाश
पेड़ हारे आदमी से
आदमी जीवन से हारा
बचाना हो जीवन तो लगाओ ये नारा
पर्यावरण की करो सुरक्षा
तभी होगी जीवन की रक्षा
मान लो ये बात क्योंकि
स्वास्थ्य पूँजी है ख़ास
उसको बचाने के लिए
स्वस्थ पर्यावरण ही है एक आस
0