1 बर्फीली शाम
लग जा गले कभी
उनके नाम ।।
2 चाँदी – सी बूंदें
बिखरी हैं हर सू
आओ तो छू लें। ।
3 मन समाया
रूप तेरा छलावा
गज़ब पाया ।।
4 शोख़ वादियां
करती चुगलियां
छुप- छुप के ।।
5 चारों तरफ
फैला बर्फीला साया
हाथ न आया ।।।।
0
1 बर्फीली शाम
लग जा गले कभी
उनके नाम ।।
2 चाँदी – सी बूंदें
बिखरी हैं हर सू
आओ तो छू लें। ।
3 मन समाया
रूप तेरा छलावा
गज़ब पाया ।।
4 शोख़ वादियां
करती चुगलियां
छुप- छुप के ।।
5 चारों तरफ
फैला बर्फीला साया
हाथ न आया ।।।।
Click on our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to ubi.unitedbyink@gmail.com