काश कि लग जायें मुझे भी पंख,
और सब से अलग दिखने लगूँ !!
कुछ ऐसे सुंदर काम करूँ कि,
जग में अपना नाम करूँ !
ऊँचा उड़ूँ आकाश में ,
और बस सब से ऊँचा उठूँ !!
ला सकूँ सब के चेहरे पर ख़ुशी,
ऐसा क़ाबिल ख़ुद को बना सकूँ !
सब मुझे प्यार करें और ,
मैं सबका दिल अपने नाम करूँ !!
बस इतनी ही ख़्वाहिश और
सपनों की उड़ान है मेरी ..
काश इसे मैं पूरा कर सकूँ !!
0
2 Comments on “आभा (UBI सपनों की उड़ान प्रतियोगिता | प्रशंसा पत्र )”
सुन्दर भाव
Thank you so much dear Mukta ji 😘😘