ऐ विगत है अलविदा
नव वर्ष को दे रास्ता ।
आभार है दिल से तेरा
हमको जो तूने दिया ।।१।।
तेरे साये में गुज़ारे
लाखों पल अनमोल से ।
बेवजह, कुछ ख़ूबसूरत
हैं सभी दिल में बसे ।।२।।
हर पल नई कुछ सीख दी
और नई तकनीक भी
ख़्वाब पूरे करने को
वो हौसला हिम्मत भी दी ।।३।।
जो मिला उसे याद रख
जो ना मिला मत शोक कर
नई राह पर आगे तू बढ़
मन में नया इक जोश रख ।।४।।
है छुपी जिसमें नयी
संभावना भविष्य की ।
ऐ विगत अब रख दे तू
नींव उस नव वर्ष की ।।५।।