गमन हो रहा है, पुरातन का।
आ रहा नववर्ष है।
बीते इस वर्ष की यादों का हृदय में है आनन्द।
और घनेरा हर्ष है।
आया था,नए मित्र लिए,प्रेम लिए और लिए नए भाव।
सौगातें हज़ारों दे जा रहा, यह वर्ष है,करके नव आविर्भाव।
किये प्रयास नवसृजन के,हर्सोल्लास के संग।
दिखाए बीते वर्ष ने,गम और ख़ुशी, सब रंग।
बही थी कहीं,कविताओं की सरिता।
किस्सों और कथाओं ने भी,सजाई थी अपनी,अद्भुत महिमा।
माँगें हम ईश्वर से बस यही,सबका हो उत्तम नववर्ष।
धन्यवाद!!धन्यवाद!!धन्यवाद!!तेरा हृदय से,ऐ जाने वाले वर्ष।
धन्यवाद 2019
0