Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

अनु साहनी (UBI उस गली में प्रतियोगिता | सहभागिता प्रमाण पत्र)

रात में जिस गली का सन्नाटा पुरज़ोर था,
भोर होते ही वहाँ का दृश्य ही कुछ और था ।

निस्तब्ध निशा को जीतकर , निकली थी “भोर” अगले पड़ाव,
नवउमंगों से तरंगित, वह मंज़र ही कुछ और था।

पुलकित हुआ मन देख , वहाँ अल्हड़ बच्चों की मस्तियाँ ,
वो शोखियाँ , नादानियाँ , वो खिलखिलाती हस्तियाँ ।

हर्षित हुआ मन देख ,चेहरे चाँद से रोशन ,
न माथे पर कोई चिंता ,वह नवजीवन भरा यौवन ।

अँधेरी रात के अँधेरे ,जहाँ खत्म होते हैं ।
नवकिरणों के आगाज़ से , फिज़ा में रंग भरते हैं ।

चंद लम्हों में ही क्यूँ न हो , हसीं ख्वाबों को जी लें हम,
हो सामना जब हकीकत से ,तो फिर उलझन ,हज़ारों गम।

न जाने कल क्या होगा ,बेखबर है हर इंसान,
तो क्यूँ न जी लें इस पल को , है उत्सव जैसा यह समां ।

नवउमंग और नवतरंग का उफान , वहाँ पुरज़ोर था ,
“भोर” होते “उस गली का” दृश्य ही कुछ और था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

×

Hello!

Click on our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to ubi.unitedbyink@gmail.com

× How can I help you?